सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा
टैक्ट्रर ट्रॉली और कार में भीषण टक्कर
सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई मौत
यूपी डेस्क: सहारनपुर में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की भीषण टक्कर हो गई और देखते ही देखते कई जिंदगी खत्म हो गई। थाना देवबंद के समीप सोमवार की देर शाम एक टैक्ट्रर ट्राली और कार के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 14 से ज्यादा लोग घायल हो गये। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें: UP IPS Transfer: यूपी में एक बार फिर अफसरों का हुआ ट्रांसफर, 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
वहीं इससे पहले रविवार को भी एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी। जिले में दो दिन में दो अलग-अलग हादसों में 10 लोगों की मौत हो गई है। सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि देवबंद तहसील के पास रोहाना टोल प्लाजा से दो किलोमीटर पहले यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि एक टैक्ट्रर ट्रॉली को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही तुरन्त घटनास्थल पर छह एम्बुलेस भेजी गईं और घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया।
वहीं, पुलिस उपाधीक्षक रामकरण ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अनुमंडल दंडाधिकारी दीपक कुमार की निगरानी में बचाव अभियान शुरू किया। मृतकों की पहचान शिवानी त्यागी (20), सावित्री देवी (55), एस भारद्वाज (25) और ज्ञानवती देवी (47) के रूप में हुई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का राकेश टिकैत पर विवादित बयान, कहा- दो कौड़ी का आदमी, वीडियो वायरल