Breaking News

राजधानी लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने करोड़ों की योजनाओं का किया लोकार्पण, कहा- इंफ्रा क्षेत्र में यूपी जल्द बनेगा नम्बर वन

  • राजनाथ सिंह ने दी करोड़ों की सौगात

  • डिप्टी सीएम सहित कई नेता रहे मौजूद

  • यूपी की कानून व्यवस्था की तारीफ की

लखनऊ: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। जहां आज राक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दौरे के पहले दिन अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन, लखनऊ के सभी विधायक और भारतीय जनता पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान रक्षामंत्री ने कहा कि इंफ्रा क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार कर रही है। आने वाले समय में जल्द ही यूपी इस क्षेत्र में नंबर वन होगा।

यह भी पढ़ें: इटावा में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पकड़े ओवरलोड ट्रक, ARTO को निलंबित करने के दिए निर्देश

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम हो रहा है। तो वह दिन दूर नहीं कि ये हमारा उत्तर प्रदेश न्यू जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में हिंदुस्तान के सभी राज्यों से आगे होगा। हमारी कोशिश होगी कि लखनऊ में जल्द ही 5G स्पेक्ट्रम रोल ऑउट हो जाए। लेकिन जब भी 2G,3G,4G,5G स्पेक्ट्रम की बात आती है तो हमें कांग्रेस के समय के घोटाले की याद आती है, लेकिन आप आश्वस्त रहना जब तक हमारे देश के PM मोदी जी हैं, तब तक कोई घोटाला नहीं कर सकता।

उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए सीएम योगी को श्रेय दिया। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जिस तरह से यहां विकास का कार्य किया और कानून-व्यवस्था बनाया है, उसकी जितनी में प्रशंसा की जाए वह कम है। पहले केंद्र से एक रुपये भेजा जाता तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता, अब 100 रुपये भेजा जाता है तो पूरा 100 रुपये पहुंचता है। इसलिए विकास कार्य प्रगति पर है। साथ ही उन्होने कहा कि पहले वैश्विक मंचों पर हमारी आवाज को गंभीरता से नहीं लिया जाता था पर अब जब भारत बोलता है, तो पूरी दुनिया सुनती है और बहुत गंभीरता से सुनती है। यह आज के भारत की ताकत है।

यह भी पढ़ें: जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश बने, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …