Breaking News

इटावा में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पकड़े ओवरलोड ट्रक, ARTO को निलंबित करने के दिए निर्देश

  • ओवरलोड ट्रक देख कर भड़के परिवहन मंत्री

  • इटावा ARTO को निलंबित करने के दिए निर्देश

  • जालौन ARTO को कारण बताओ नोटिस जारी

यूपी डेस्क: इटावा में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह लखनऊ-आगरा हाईवे के किनारे लगे ओवर लोड ट्रक को देख कर भड़क उठे। उन्होंने मौके पर ही एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने का मौखिक आदेश दिया है। वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का नाराजगी जताते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शुक्रवार को आगरा जाते समय इटावा के पास एक फूड प्लाजा में खाना खाने के लिए रुके तो उन्हें यहां मौरंग के ओवरलोड ट्रक मिल गए। इन सभी ट्रकों ने मौरंग को तिरपाल से ढ़ककर रखा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि सभी ट्रक ओवरलोड हैं।

यह भी पढ़ें: जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश बने, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

जिसके बाद मंत्रीजी भड़क गये। उन्होने वहां मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह सब नहीं चलेगा। ओवरलोड गाड़ी नहीं जाएगी। और जब ओवरलोड है तो ढंकने का क्या मतलब है। उन्होने कहा, मतलब ढंककर क्या ओवरलोड गाड़ी रवाना की जाएगी। ऐसा नहीं चलेगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव को तत्काल फोन कर एआरटीओ को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं। चूंकि यह ट्रक जालौन के पास से आ रहे थे इसलिए वहां के एआरटीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि यह ट्रक उन्होंने खुद पकड़े हैं इसलिए इसमें दोषी अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। इनके निलंबन की फाइल भेजने के लिए कहा गया है।

वहीं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की इस कार्रवाई के बाद जिले में ताबड़तोड़ तरीके से चेंकिन शुरू हो गई। बकायदा चेकिंग अभियान रात करीब साढ़े आठ बजे तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि अभियान के दौरान कुल 44 ट्रक पकड़े गए। इनमें आठ को सीज कर दिया गया जबकि बाकी के पेपर ठीक होने पर उन्हें छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने ‘दुर्गापूजा’ घोषणाओं से मारा एक तीर से दो निशाने

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …