सुप्रीम कोर्ट पहुंचा लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती
लखीमपुर खीरी जेल में बंद है आशीष मिश्रा
यूपी डेस्क: लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया हिंसा के मुख्य आरोपी और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए गुहार लगाई है। इस अर्जी के जरिए मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने से साफ इनकार कर दिया था। 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जिसके बाद आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी जिसका पीड़ित परिवारों ने विरोध किया था और लखनऊ हाईकोर्ट में अपनी आपत्ति लगाई थी। जिसके बाद लखनऊ हाई कोर्ट ने आशीष मिश्रा और मोनू की जमानत याचिका रद्द कर उसे पुनः जेल भेज दिया था।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश
लखीमपुर जिला जेल में बंद आशीष मिश्रा की लखनऊ हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद 25 अगस्त को उनके वकील ने देश के सर्वोच्च न्यायालय में आशीष मिश्रा को जमानत दने की गुहार लगाई है। हालांकि अभी आशीष मिश्रा की जमानत की याचिका सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। गौरतलब है कि पिछले साल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान आंदोलन के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में आशीष मुख्य अभियुक्त हैं। आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं।
आशीष ने पिछले साल आंदोलन कर रहे किसानों पर एसयूवी कार चढ़ा दी थी। यह घटना 3 अक्टूबर को तब घटी थी, जब किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, जिन्हें सरकार द्वारा अब निरस्त कर दिया गया है। लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया इलाके में अजय मिश्रा के गांव में एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा था। इसी दौरान 4 किसानों समेत आठ लोगों की एसयूवी कार के नीचे आने से मौत हो गई थी। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आशीष मिश्रा को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। बाद में पीड़ित परिवारों ने आशीष मिश्रा को जमानत देने पर आपत्ति दाखिल की थी। जिसके बाद आशीष मिश्रा की जमानत को रद्द करते हुए उसे फिर से जेल भेज दिया गया। फिलहाल तभी से आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी जेल में बंद है।
यह भी पढ़ें: Major Dhyan Chand: आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती, PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि