Breaking News

यूपी में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा, सीएम योगी ने यमुना और बेतवा से जुड़े जिलों में अलर्ट रहने के दिए निर्देश

  • बाढ़ को लेकर सीएम योगी ने दिये निर्देश

  • यमुना और बेतवा से जुड़े जिलों में अलर्ट

  • जिलाधिकारी बाढ़ के हालात पर बनाए रहे नजर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भले ही बारिश बहुत ज्यादा नहीं हुई हो लेकिन अन्य राज्य में बारिश के चलते यूपी के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। सीएम योगी ने प्रदेश में यमुना और बेतवा नदी के प्रवाह क्षेत्र के जनपदों में बाढ़ के दृष्टिगत अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि राजस्थान के कोटा बैराज व धौलपुर में पानी छोड़े जाने के कारण उत्तर प्रदेश में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, वहीं बीते कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में हुई तेज बारिश से बेतवा नदी उफान पर है।

यह भी पढ़ें: यूपी बीजेपी अध्यक्ष को लेकर फाइनल मंथन, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

ऐसे में आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, बांदा, प्रयागराज, मथुरा और मिर्जापुर जिलों बाढ़ के सम्भावित खतरे को देखते हुए गांवों और शहरों में लोगों की सुरक्षा के लिए व्यवस्थित इंतजाम कर लिए जाएं। बुधवार को देर रात स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रभावित जिलों में एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0/पी0ए0सी0 तथा आपदा प्रबन्धन की टीमें 24×7 एक्टिव मोड में रहें। आपदा प्रबन्धन मित्र, सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों की आवश्यकतानुसार सहायता ली जानी चाहिए।

जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह हर समय स्थिति पर नजर बनाए रखें और जरूरी हो वह कदम उठाएं। जिलाधिकारीगण नौकाओं, राहत सामग्री आदि का प्रबन्ध भी कर लें। बाढ़/अतिवृष्टि से पर प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों में देर न हो। प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए। जिन गांवों में जलभराव की स्थिति बने, वहां पशुओं को अन्यत्र सुरक्षित स्थल पर शिफ्ट कराया जाए। इन स्थलों पर पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। राहत कण्ट्रोल रूम क्रियाशील रहे।

यह भी पढ़ें: बिलकिस बानो मामलाः दोषियों की रिहाई के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …