संसद भवन का कब होगा उद्घाटन, सामने आई तारीख
10 दिसबंर 2020 को किया गया था शिलान्यास
जानें नए संसद भवन की लागत ?
National Desk: . आजादी के 75 वर्ष बाद देश को एक नया संसद मिलने जा रहा है। जो मौजूदा संसद से आकार एवं सुविधाओं में काफी भव्य होगा। दिसंबर 2020 से शुरू हुआ निर्माण कार्य अब अपने आखिरी चरण में है। ऐसे में नए संसद भवन के उद्घाटन की तारीख को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन कर सकते हैं। माना जा रहा है कि मई के आखिरी सप्ताह में यह कार्यक्रम रखा जा सकता है।
बताया जाता है कि पीएम मोदी नए संसद भवन के निर्माण कार्य पर खासतौर पर रूचि ले रहे हैं। निर्माण कार्य शुरू होने से लेकर अब तक वे दो बार निर्माणस्थल का मुआयना कर चुके हैं और वहां काम कर रहे मजदूरों से बात किया है। मालूम हो कि 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा नीत राजग सरकार का गठन हुआ था।
साल 2019 के आम चुनाव में विराट जीत के बाद यह सरकार इस माह की 26 तारीख को अपने नौवें वर्ष में प्रवेश कर जाएगी। भारतीय जनता पार्टी और किसी गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है। लिहाजा इस शानदार मौके को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार नए संसद भवन का उद्घाटन कर सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को संसद की नई इमारत का शिलान्यास किया था। नया संसद भवन एक तिकानी इमारत है जबकि मौजूदा संसद भवन वृताकार है। अभी का संसद भवन में ब्रिटिश शासन के दौरान बना था, जो कि 93 साल पुराना है। इसमें जगह और अत्याधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था नहीं है। नए संसद भवन की संयुक्त बैठक के दौरान वहां 1272 सदस्य बैठ सकेंगे।
भविष्य में संसद के दोनों सदनों में सांसदों की संख्या की वृद्धि को देखते हुए क्षमता बढा गई है। नए संसद भवन में 888 लोकसभा सदस्य और राज्यसभा के 384 सदस्य बैठ सकेंगे। इसके अलावा सभी सांसदों को अलग दफ्तर दिया जाएगा, जिसमें आधुनिक डिजिटल सुविधाएं होंगी।
नया संसद भवन मौजूदा संसद भवन से 17 हजार वर्गमीटर अधिक होगा। अधिकारियों के मुताबिक, संसद की नई इमारत बनाने की लागत करीब 971 करोड़ रूपये है। इस बनाने का ठेका टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला है। नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट को डिजाइन गुजरात स्थित आर्किटेक्चर फ़र्म एचसीपी डिज़ाइन्स ने तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन के अलावा एक कॉमन केंद्रीय सचिवालय बनाया जाएगा। वहां मंत्रालयों के दफ्तर होंगे।
मौजूदा संसद भवन का अब क्या होगा ?
नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद मौजूदा संसद भवन का क्या होगा, इसे लेकर खूब चर्चा है। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मौजूदा संसद भवन का इस्तेमाल संसदीय आयोजनों के लिए किया जाएगा। इसका निर्माण कार्य 1921 में शुरू हुआ था। इसे बनने में तब छह साल लगे थे और 83 लाख रूपये खर्च हुए थे। 18 जनवरी 1927 को तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन ने इसका उद्घाटन किया था। पुराने संसद भवन का डिजाइन एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर ने बनाया था। इसलिए आज भी राष्ट्रीय राजधानी के उस क्षेत्र को लुटियंस जोन कहा जाता है।