आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के घर पर भी इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी
अखिलेश यादव के कई और राजनीतिक करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी
2014 के लोकसभा चुनाव में घोसी संसदीय क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार थे राजीव राय
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इनकम टैक्स विभाग ने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के मऊ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। राजीव राय के आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई का विरोध किया। इससे पहले राजीव राय के आवास पर शनिवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे थे।
Mau: An Income Tax raid is underway at the residence of national secretary of Samajwadi Party (SP), Rajeev Rai.
Raids are underway at a few more locations at the premises of people of SP chief Akhilesh Yadav. More details are awaited. pic.twitter.com/yJIDwC75qF
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई ने लिखा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथियों को ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मैनपुरी में आरसीएल ग्रुप के मालिक मनोज यादव के घर पर भी छापेमारी की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिलेश यादव के कई और राजनातिक करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही हैं।
This is IT dept. I’ve no criminal background or black money. I help people & Govt didn’t like it. This is a result of that. If you do anything, they’ll make a video, register an FIR, you’ll fight a case unnecessarily. There is no use let procedure complete: Rajeev Rai, SP leader pic.twitter.com/Bn4hcs1ozm
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआई ने राजीव राय के हवाले से लिखा है, ‘यह आयकर विभाग है। मेरी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है और ना ही मेरे पास कोई काला धन है। मैं लोगों की मदद करता हूं और सरकार को यह पसंद नहीं आया। यह उसी का नतीजा है। आप कुछ भी करेंगे तो वो वीडियो बनाएंगे, एफआईआर करेंगे, बेवजह केस करेंगे। कोई फायदा नहीं है, प्रक्रिया पूरी करने दीजिए।’
गौरतलब है कि राजीव राय को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का करीबी समझा जाता है और 2014 के लोकसभा चुनाव में घोसी संसदीय क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार थे।