Breaking News

IND vs ENG 1st ODI: पहले मैच में टीम इंडिया ने टीम इंग्लैंड को दी करारी मात, 10 विकेट से जीता मैच

  • पहले मैच में टीम इंडिया ने टीम इंग्लैंड को दी करारी मात

  • इंग्लैंड की टीम मात्र 110 रनों पर ढेर

  • भारत ने बिना विकेट खोए जीत की हासिल

खेल न्यूज: वन डे की 3 मैचों की सीरीज में आज केनिंग्टन ओवल में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने टीम इंग्लैंड को करारी मात दी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इंग्लैंड की टीम पहली पारी में मात्र 110 रनों पर ढेर हो गई। यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर था। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी और बिना विकेट खोए जीत हासिल कर ली। इस मैच के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे।

Jasprit Bumrah's unique record with career-best 6/19 in India vs England 1st ODI | Cricket - Hindustan Times

भारत की पारी का हाल
111 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सधी हुई शुरुआत की। रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों ने क्रीज पर जमने का समय लिया और अपने-अपने विकेट को सुरक्षित रखा। रोहित शर्मा ने 58 गेंदों में 7 चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए। वहीं शिखर धवन ने 54 गेंदों में चार चौके की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। इंग्‍लैंड ने 7 रन अतिरिक्‍त दिए। दोनों ने 18वीं बार शतकीय साझेदारी की। इंग्‍लैंड के गेंदबाजों को इन दोनों बल्‍लेबाजों को आउट करने का कोई जरिया नहीं मिला।

IND vs ENG 1st ODI Live Streaming: T20I सीरीज जीतने के बाद अब वनडे में इंग्लैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

इंग्‍लैंड की पारी का हाल
इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी के आमंत्रण को स्‍वीकार किया, लेकिन उसके बल्‍लेबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी के सामने कांप उठे। जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में जेसन रॉय को बोल्‍ड करके मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। रॉय खाता नहीं खोल सके। इसके बाद बुमराह का सिक्‍का चला। उन्‍होंने जो रूट, जॉनी बेयरस्‍टो और लियाम लिविंगस्‍टोन को जल्‍दी-जल्‍दी पवेलियन भेजा। मोहम्‍मद शमी ने बेन स्‍टोक्‍स को विकेटकीपर पंत के हाथों झिलवाया। इंग्‍लैंड के टॉप ऑर्डर के चार बल्‍लेबाज जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स और लियाम लिविंगस्‍टोन खाता भी नहीं खोल सके।

बुमराह के वनडे में दूसरी बार 5 विकेट
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को दो झटके दिए। उसके बाद लगातार बुमराह की गेंद आग उगल रही थी। बुमराह ने अपने स्पेल में 19 रन देकर 6 विकेट लिए। यह बुमराह के वनडे करियर का दूसरा मौका था जब उन्होंने 5 विकेट हॉल लिया है। बुमराह के साथ शमी ने भी बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

About News Desk

Check Also

India Vs Australia, 2nd Test: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 6 विकेट से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट मैच हराया  6 विकेट से जीती टीम इंडिया …