Breaking News

UP PCS 2021 Main Exam Result: यूपी PCS 2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 1285 अभ्यर्थी सफल

  • उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने PCS 2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित

  • मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थी सफल

  • ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर देखें रिजल्ट

यूपी न्यूज: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने PCS 2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा में 1285 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कैंडिडेट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट कर रिजल्ट देख सकते हैं।

परीक्षा में शामिल हुए थे इतने अभ्यर्थी
623 रिक्तियों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 मार्च से 27 मार्च के बीच किया गया था। यूपीपीएससी मेन की परीक्षा प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में हुई थी. जिसमें 5957 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्‍ट

  • आधिकारिक वेबसाइट – uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है, ‘संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 में साक्षात्कार के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची’।
  • एक पीडीएफ खुलेगी, अपना रोल नंबर खोजें।
  • भविष्य के संदर्भों के लिए इसकी कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रखें।

जानिए कब हुई थी परीक्षा
उम्मीदवार अपने यूपीपीएससी पीसीएस मुख्‍य परीक्षा के परिणाम 12 अगस्त, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। आयोग ने 23 से 27 मार्च, 2022 के बीच लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद के विभिन्न केंद्रों पर पीसीएस मुख्‍य परीक्षा 2021 आयोजित की थी। वहीं 1 दिसंबर, 2021 को रिजल्‍ट घोषित किया गया था। प्रारंभिक परीक्षा उत्तर प्रदेश के 31 जिलों में 24 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्‍मीदवारों की संख्‍या 6 लाख थी।

कब होगा इंटरव्यू?
जानकारी के मुताबिक, सफल उम्मीदवारों का इंटरव्यू जल्द ही शुरू होगा। इंटरव्यू की तारीख को लेकर आने वाले दिनों में आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी। आयोग ने इस बार मुख्य परीक्षा का परिणाम चार महीने से भी कम समय में ही जारी कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि भर्ती प्रक्रिया समय से पूरी हो जाएगी।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …