आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला
रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे
खेल डेस्क: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका लखनऊ में पहला वनडे जीतकर 1-0 से आगे है। मेहमान टीम पहला मुकाबला जीतकर आगे चल रही है और टीम इंडिया के पास वापसी के लिए यह आखिरी मौका है। चलिए जानते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
Ind vs SA 2nd ODI मैच कब खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 9 अक्टूबर (रविवार) को खेला जाएगा।
Ind vs SA 2nd ODI मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा
Ind vs SA 2nd ODI मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे जे शुरू होगा। टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले होगा।
Ind vs SA 2nd ODI मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों (स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी हिंदी) पर देख सकेंगे।
Ind vs SA 2nd ODI मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी+ हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका
यानेमन मलान, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिच क्लासेन, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी और तबरेज शम्सी।