भारत – श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मुकाबला आज खेला गया
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका को दिए 374 रन कर लक्ष्य
टार्गेट चेस करने उतरी श्रीलंका आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना पाई
गुवाहाटी। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 67 रन से जीत लिया। आज खेले गए तीन मैचों के सीरीज के पहले ओडीआई मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम आठ विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी और मैच 67 रन से हार गई। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ये भी पढ़ें:-IND VS SL 3rd T20: तीसरे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका हो हराया, 2-1 से सीरीज पर भारत का कब्जा
For his stupendous knock of 113 off 87 deliveries, @imVkohli is adjudged Player of the Match as #TeamIndia beat Sri Lanka by 67 runs.
Scorecard – https://t.co/MB6gfx9iRy #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/ecI40guZuB
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
67 रन से हीरी टीम श्रीलंका
भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराकर तीन मैच की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 306 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 108 रन कप्तान दासुन शनाका ने बनाए। वहीं, भारत के लिए उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, पहली पारी में विराट कोहली ने शतक लगाया।
Captain @ImRo45 explains why he withdrew the run-out appeal at non striker’s end involving Dasun Shanaka.#INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/ALMUUhYPE1
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
किसने कितना बनाया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की। गिल 70 और रोहित 83 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली ने 113 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों के शानदार योगदान के चलते भारत ने 373 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले में दो विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका के लिए वापसी मुश्किल थी।
निशांका एक छोर पर खड़े थे, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। निशांका 72 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच धनंजय डीसिल्वा ने 47 रन बनाए, लेकिन यह काफी नहीं थे। अंत में दासुन शनाका ने 108 रन की पारी खेली, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। शनाका एक छोर पर 108 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन श्रीलंकाई टीम 67 रन से मैच हार गई।
ये भी पढ़ें:-बीसीसीआई ने किया नई चयन समिति का ऐलान,चेतन शर्मा बतौर चेयरमन बरकरार