भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कल
मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा पहला मैच
27 मार्च 2016 में खेला गया था दोनों टीमों में टी20 मुकाबला
खेल डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर को टी-20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम करीब 6 साल के बाद एक दूसरे के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी। इस सीरीज से पहले इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच आखिरी बार 27 मार्च 2016 को टी20 मुकाबला खेला गया था।
इन तारीखों पर हैं मैच
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी20 मैच 20 सितंबर को मोहाली में, 23 सितंबर को नागपुर में और 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाना है। सभी की नजरें इस सीरीज पर रहें वाली हैं । हालांकि एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। टीम इंडिया सुपर-4 राउंड से ही बाहर हो गई। टीम सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ ही जीत सकी थी।
आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुन ली गई है, लेकिन टीम में एक बड़ा बदलाव होने की भी संभावना है। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। फ़िलहाल अभी वह टीम से बाहर चल रहें हैं ।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
मोहाली में भारतीय टीम का रहा शानदार रिकॉर्ड
मोहाली इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अबतक तीन इंटरनेशनल टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारत ने तीनों मुकाबले अपने नाम किए हैं। भारत के लिए यह स्टेडियम इस लिहाज से काफी लकी माना जाता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर भारत अपने इस रिकॉर्ड को और मजबूत करना चाहेगी।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।