Breaking News

साइंस के क्षेत्र में भारत तेजी से विश्व के टॉप देशों में शामिल हो रहा,8 साल में हुए असाधारण काम- पीएम मोदी

  • प्रधानमंत्री मोदी भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

  • लैब से निकलकर जमीन तक पहुंचें प्रयास 

  • डेटा और तकनीक भारत की ताकत

  • हमारे पास दो चीज़े हैं-पहली डेटा और दूसरी तकनीक

(नेशनल डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 108वें सत्र के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए और समारोह को संबोधित किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करने के बाद कहाकि, आज का भारत जिस साइंटिफिक अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहा है.उन्होंने कहा, भारत अगले 25 वर्षों में जिस ऊंचाई पर होगा, उसमें भारत की वैज्ञानिक शक्ति की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा, साइंस में पैशन के साथ जब देश की सेवा का संकल्प जुड़ जाता है तो नतीजे भी अभूतपूर्व आते हैं। आज का भारत जिस साइंटिफिक अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहा है, हम उसके नतीजे भी देख रहे हैं। साइंस के क्षेत्र में भारत तेजी से विश्व के टॉप देशों में शामिल हो रहा है।

भारतीय विज्ञान कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में PM मोदी

इस मौके पर मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के आज के भारत में हमारे पास दो चीज़े हैं-पहली डेटा और दूसरी तकनीक. इन दोनों में भारत के विज्ञान को नई बुलंदियों में पहुंचाने की ताकत है. डेटा विश्लेषण की फील्ड तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है.  आज का भारत जिस साइंटिफिक अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहा है, हम उसके नतीजे भी दिख रहे हैं. साइंस के क्षेत्र में भारत तेजी से विश्व के टॉप देशों में शामिल हो रहा है. 2015 तक हम 130 देशों की Global Innovation Index में 81 नंबर पर थे और 2022 में हम 40 वें नंबर पर पहुंच गए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि, इस बार इंडियन साइंस कांग्रेस की थीम भी एक ऐसा विषय है, जिसकी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. विश्व का भविष्य sustainable development के साथ ही सुरक्षित है. आपने sustainable development के विषय को women empowerment के साथ जोड़ा है. मैं मानता हूं कि, व्यावहारिक रूप से भी ये दोनों एक दूसरे से जुड़े हुये हैं. आज देश की सोच केवल ये नहीं है कि हम साइन्स के जरिए women empowerment करें. बल्कि, हम woman की भागीदारी से साइंस का भी empowerment करें, साइंस और रिसर्च को नई गति दें, ये हमारा लक्ष्य है. अभी भारत को G-20 समूह की अध्यक्षता की जिम्मेदारी मिली है.
फील्ड वर्क और एक्सपेरिमेंट को महत्व देते हुए पीएम ने कहा, ‘साइंस के प्रयास, बड़ी उपलब्धियों में तभी बदल सकते हैं, जब वो लैब से निकलकर लैंड तक पहुंचेंगे, जब उसका विस्तार जर्नल्स से लेकर जमीन तक हो और जब उससे बदलाव रिसर्च से होते हुए रियल लाइफ में दिखने लगे.’
PM Modi

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …