स्वेदशी विमानवाहक पोत पर नौसेना कमांडरों की आज बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी होंगे शामिल
तीनों सेनाओं के प्रमुख भी लेंगे हिस्सा
National Desk. भारतीय नौसेना के कमांडरों की बैठक पहली बार समुद्र में होने जा रही है। आज यानी सोमवार 6 मार्च को स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर रणनीतिक चर्चा के लिए इंडियन नेवा के कमांडर और वरिष्ठ अधिकारी जुटेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बैठक में शामिल होंगे और कमांडरों को संबोधित करेंगे। स्वदेशी विमानवाहक पोत पर होने जा रही इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
हाल के दिनों में चीन की सक्रियता से भारत के पड़ोसी देशों के समुद्री इलाकों में बढ़ी है। अरब सागर, बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर में समय-समय पर चीनी जहाज भारत की समुद्री सीमा के काफी नजदीक मंडराते पाए गए हैं। इनमें चीन का जासूसी जहाज भी शामिल है। ऐसे में ड्रैगन जमीनी सीमा के साथ-साथ समुद्री क्षेत्र में भारत के लिए एक बड़े खतरे के तौर पर उभर रहा है।
ऐसा तब है जब चीन एक इंच भी जल सीमा भारत के साथ साझा नहीं करता। चीन लगातार हिंद महासागर में अपनी मौजूदगी को बढ़ा रहा है। माना जा रहा है कि नौसेना के कमांडरों और सीनियर अधिकारियों की इस बैठक में चीन के खिलाफ कोई ठोस रणनीति तैयार हो सकती है।
तीनों सेनाओं के प्रमुख भी लेंगे हिस्सा
आईएनएस विक्रांत पर होने जा रही इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी हिस्सा ले रहे हैं। नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह, थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और एयरफोर्स चीफ वीआर चौधरी के अलावा प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान बैठक में शामिल होंगे।
रक्षा मंत्रालय की ओर से इस बैठक के बारे में बताया गया कि इसका उद्देश्य तीनों सेनाओं के बीच सामान्य संचालन के लिए वातावरण तैयार करना, देश की रक्षा और राष्ट्रीय हितों को लेकर आपसी तालमेल कायम रखना और त्वरित कार्रवाई से जुड़ी समस्याओं का समाधान करना है।
रक्षा मंत्री ने ट्वीट करके दी थी जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक में शामिल होने की जानकारी ट्वीट करके दी थी। उन्होंने रविवार को किए गए ट्वीट में लिखा था, कल 6 मार्च को मैं नेवल कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के लिए गोवा पहुचूंगा। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन भारत के प्रथम स्वेदशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर मैं नौसेना के कमांडरों को संबोधित करूंगा।
Tomorrow, 6th March, I shall be reaching Goa to attend the Naval Commanders' Conference.
Shall address the Naval Commanders onboard India’s first indigenous aircraft carrier, @IN_R11Vikrant, on the conference's opening day. Look forward to it. https://t.co/6EJy3TRePt pic.twitter.com/pnOUWsJGDR— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) March 5, 2023