नए साल और क्रिसमस के लिए रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर
51 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा भारतीय रेलवे
केरल में ही कई स्थानों के लिए चलाई जाएंगी 17 स्पेशल ट्रेन
नेशनल डेस्क: रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे इस साल क्रिसमस और नए साल पर 51 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। लोगों की भीड़ को देखेते हुए ये फैसला लिया है। रेलवे की ओर से यह ट्रेनें केरल के लिए चलाई जाएंगी। दक्षिण रेलवे ने अपने बयान में कहा है कि 17 स्पेशल ट्रेन केरल में ही कई स्थानों के लिए चलाई जाएंगी।
#ChristmasSpecial and #NewYear Special trains #SouthernRailway pic.twitter.com/7eq125ur3K
— Southern Railway (@GMSRailway) December 20, 2022
रेलवे करेंगा 51 ट्रेनों का संचालन
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 34 चक्कर ट्रेनों को साउथ रेलवे जोन में चलाया जाएगा। इसके अलावा, 22 स्पेशल ट्रेन को साउथ सेंट्रल रेलवे जोनल में चलाया जाएगा। वहीं, 8 स्पेशल ट्रेन साउथ स्पेशल ट्रेन के लिए और चार स्पेशल ट्रेन ईस्ट कास्ट रेलवे के लिए चलाया जाएगा। इस तरह रेलवे 51 सर्विस ट्रेन नए साल और क्रिसमस के मद्देनजर संचालित करेगा।
Southern Railway has notified 17 Special train services for Christmas/New Year for the state of Kerala from 22nd December 2022 to 1st January 2023. Press releases are issued promptly whenever the zone announces a new special service and updated in the website of Southern Railway. pic.twitter.com/DWMdeZ8qIV
— Southern Railway (@GMSRailway) December 20, 2022
कब से कब तक चलाई जाएगी ये ट्रेन
क्रिसमस और नए साल के लिए ये 51 चक्कर ट्रेनें 22 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी, 2023 तक चलाई जाएंगी। इसके बाद इन ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा। रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें स्टेशनों पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए चलाया जाएगा। गौरतलब है कि स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे सामान्य ट्रेनों से अधिक किराया वसूल करता है।
Southern Railway has notified 17 Special train services for Christmas/New Year for the state of Kerala from 22nd December 2022 to 1st January 2023. Press releases are issued promptly whenever the zone announces a new special service and updated in the website of Southern Railway. pic.twitter.com/DWMdeZ8qIV
— Southern Railway (@GMSRailway) December 20, 2022
शशि थरूर ने की थी मांग
तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने चिंता जताई थी कि लोगों के मांग के बाद भी रेलवे नए साल और क्रिसमस स्पेशल ट्रेन नहीं चला रहा है। साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस मामले में रेल मंत्री हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि केरलवासी इस बात से हैरान हैं कि भारतीय रेलवे वार्षिक क्रिसमस और नववर्ष की भीड़ के लिए इस वर्ष किसी विशेष ट्रेन की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा कि केरल से बाहर रहने और काम करने वाले लोगों की संख्या अधिक है। इस कारण स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी।