IPL का शेड्यूल आज किया जाएगा जारी
आईपीएल को शुरू होने में बचा 2 हफ्तों का समय
पहला मैच CSK और MI के बीच खेला जाएगा
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के 13वें सीज़न का आगाज़ जल्द ही होने वाला है, आज BCCI की ओर पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके बाद सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने शेड्यूल के हिसाब से तैयारियां करना शुरू करेगी। सूत्रों के अनुसार मैच के उद्घाटन में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव की योजना नहीं है। बताते चलें पिछले सीजन में टीम मुंबई इंडियंस विजेता थी।
आईपीएल 2020 शुरू होने में केवल 2 हफ्ते बचे हैं, वहीं BCCI आईपीएल की शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा की टीमों (CSK) और (MI) से करने वाली है। शनिवार को आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बताया था कि IPL 2020 का शेड्यूल 6 सितंबर को जारी होगा। आईपीएल का शेड्यूल तय न होने की वजह से लोग कई तरह की बात कर रहे थे की BCCI शेड्यूल जारी क्यों नहीं कर रही है।
आपको बता दें IPL 2020 इस साल 29 मार्च को शुरू होने वाला था मगर कोरोना वायरस के चलते इसकी तारीख को postponed कर दिया गया था। यह टूर्नामेंट अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक चलेगा। आईपीएल के 60 मैच तीन स्थानों पर खेले जाएंगे। इसमें दुबई , अबु धाबी और शारजाह शामिल हैं।