Breaking News

इत्र व्यापारी के घर IT का छापा, अवैध नोट के बंडल की तस्वीर ट्वीट कर BJP ने अखिलेश को कहा ‘आर्टिस्ट’

  • कानपुर में इत्र व्यापारी पियुष जैन के घर पड़ा आयकर विभाग का छापा
  • करीबन 163 करोड़ रुपए की करेंसी मिलने से सभी में हड़कंप मच गया
  • भाजपा ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना

यूपी  डेस्क: कानपुर में इत्र व्यापारी पियुष जैन के घर पड़ा आयकर विभाग का छापा पड़ा। इसके बाद यूपी में सियासी गलियारों में चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। सपा ने जैन से जहां शुक्रवार को किनारा कर लिया है। वहीं, भाजपा ने उसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला कर दिया है।

 

ये है पूरा ममाला

बता दें, गुरुवार को अचानक ही आयकर विभाग ने कानपुर में इत्र व्यापारी पियुष जैन के घर पर छापा मारने की कार्रवाई शुरू कर दी। देर रात तक कैश के बंडल गिनने में लगे अधिकारी भी पस्त हो गए। अलमारी में रुपयों का बंडल छुपाया गया था। तकरीबन 163 करोड़ रुपए की करेंसी मिलने से सभी में हड़कंप मच गया। इन रुपयों की आमद का रास्ता भी जैन नहीं बता पाए।

तो वहीं भाजपा ने अपने ट्वीट में मात्र दो शब्द ‘आर्ट-आर्टिस्ट’ लिखा है। उसमें दो तस्वीरें भी अटैच हैं। एक में बरामद रुपयों के बंडलों की गिनती करते अधिकारी नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में इत्र की लांचिंग करते सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं।

 

About News Desk

Check Also

उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खनिजों की आसान उपलब्धता की गारंटी दी जानी चाहिए।

खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया! निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ.प …