Breaking News

ITI और पॉलिटेक्निक युवा भी बनेंगे अग्निवीर, आज ही करें रजिस्ट्रेशन

  • ITI और पॉलिटेक्निक कर चुके युवा भी बन सकेंगे अग्निवीर

  • भर्ती नियमों में सरकार ने किया बदलाव

  • 15 मार्च 2023 तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

Agniveer Recruitment 2023: तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ स्कीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने इसमें बड़ा बदलाव किया है। अब इसमें ऐसे युवा भी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने ITI और पॉलिटेक्निक कर रखा है। भर्ती नियमों में लाए गए इस बदलाव को काफी सकारात्मक माना जा रहा है। इससे प्री स्किल्ड युवा भी अग्निवीर का हिस्सा बन सकेंगे।

ITI और पॉलिटेक्निक कर चुके युवा सेना की तकनीकी शाखा में आवेदन कर सकेंगे। .चूंकि ये युवा पहले से ही स्किल्ड होते हैं, इसलिए सामान्य डिग्री से पास युवाओं के मुकाबले इन्हें ट्रेंड करने में काफी कम समय लगेगा। अग्निवीर स्कीम में लाए गए इस बदलाव से इसमें आने वाले युवाओं का दायरा और बढ़ेगा, साथ ही तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं के आने से सेना को फायदा भी होगा।

16 फरवरी से चालू है रजिस्ट्रेशन

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी से शुरू हो चुका है। ऑनलाइन आवेदन की अतिंम तारीख 15 मार्च 2023 है। अग्निवीर भर्ती वर्ष 2023-24 के लिए पुरूष उम्मीदवार सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा 17 अप्रैल 2023 को आयोजित की जाएगी। पात्र उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें पास करने के बाद उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

अग्निवीर स्कीम के पहले बैच में देश के अलग-अलग हिस्सों में 18-23 वर्ष आयु वर्ग के 19 हजार युवाओं को सेना में भर्ती किया गया है। इनमें से 458 अग्निवीरों की ट्रेनिंग हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित 1 EME सेंटर में जनवरी में शुरू हो चुकी है। आठ महीने की सख्त ट्रेनिंग के बाद ही इन अग्निवीरों को सेना में तैनाती की जाएगी।

बता दें कि पिछले साल जून 2022 में केंद्र सरकार ने सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का ऐलान किया था। इस घोषणा के साथ देशभर में हिंसा भड़क गई थी। लंबे समय से सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा सड़कों पर उतर आए और जमकर बवाल काटा। विपक्ष समेत कुछ पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी इस योजना की आलोचना की थी। लेकिन सरकार अपने फैसले पर अड़ी रही।

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …