नहीं थम रहा लुलु मॉल का विवाद
परमहंस दास को पुलिस ने हिरासत में लिया
मॉल के बाहर पुलिस के साथ हुई नोकझोक
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं एक बार फिर बड़ा बवाल सामने आया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लुलु माल को राजनीति का अखाड़ा ना बनाने के स्पष्ट निर्देश के बाद भी रामनगरी अयोध्या से जगद्गुरु परमहंस दास लखनऊ के लुलु माल पहुंच गए। इस दौरान महंत परमहंस दास की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई है। जहां बवाल बढ़ता देख पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया है। वह लुलु माल में नमाज वाली जगह पर शुद्धिकरण करने पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: Employment Fair In Lucknow: लखनऊ में 21 जुलाई को रोजगार मेला, युवाओं को 12 कंपनियों में मिलेगी जॉब
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि लुलु मॉल में नमाज हुई है। वे यहां पर लुलु मॉल परिसर का गंगाजल से छिड़काव करना चाहते है ताकि परिसर पवित्र हो सके। जगद्गुरु परमहंस दास के लखनऊ पहुंचने की सूचना मिलने से पहले ही पुलिस तैनात थी और उन्हे अपनी हिरासत में ले लिया। बता दे कि जगद्गुरु परमहंस दास अक्सर अपने कार्यों की वजह से सुर्खियों में आ जाते है। पिछले दिनों वो आगरा के ताजमहल में दीदार करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि ताजमहल में जलाभिषेक करेंगे। हालांकि पुलिस ने उन्हे हिरासत में लिया था, जिसके बाद उन्हे लौटना पड़ा था।
बता दे कि पुलिस ने पिछले दिनों राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में कथित तौर पर नमाज पढ़ने के आरोप में आज मंगलवार की सुबह चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस सुशांत गोल्फ सिटी थाने में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन पर शिकंजा कसा है। इसके अलावा अन्य फरार नमाजियों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए लोगों में तीन लखनऊ जबकि एक सीतापुर का रहने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह 100 दिन की गिनाई उपलब्धियां, कहा- जल्द सभी गांवों तक बस सर्विस होगी उपलब्ध