जी20 बैठक के लिए भारत पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन
कई देशों के मंत्रियों से भी की मुलाकात
यूक्रेन की संप्रभुता के लिए हम खड़े-ब्लिंकन
नेशनल डेस्क: इस समय भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। विदेश मंत्रियों की बैठक आज यानि गुरुवार को होगी। मंत्रिस्तर की यह दूसरी बैठक होगी। भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इससे पहले, अपने समकक्ष सर्गेई लावरोव से दिल्ली में मुलाकात की। इस मुलाकात के बारे में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी है। रूसी समकक्ष से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि हमने द्विपक्षीय सहयोग और जी20 मुद्दों पर चर्चा की।
ब्लिंकन गुरुवार को जी-20 की बैठक में भाग लेने के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर से द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। उनके शुक्रवार को क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी भाग लेने की संभावना है। अमेरिकी विदेश मंत्री उज्बेकिस्तान की यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचे हैं। उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण ने पूरे क्षेत्र में गहरी चिंता पैदा कर दी है।
उन्होंने कहा, ‘अगर कोई शक्तिशाली देश बल प्रयोग कर किसी संप्रभु पड़ोसी की सीमाओं को मिटाने की कोशिश करने पर आमादा है तो उसे दूसरों के साथ ऐसा करने से कैसे रोका जा सकता है।’
इस दौरान दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री नालेदी पंडोर से मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात के बारे में विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट करके बताया कि G20 फोकस क्षेत्रों और हमारे मंत्रिस्तरीय एजेंडे पर हमने चर्चा की। BRICS पर विचारों का आदान-प्रदान किया और द्विपक्षीय संबंधों में वृद्धि की सराहना की।
दिल्ली में जी-20 की बैठक के मौके पर विदेश मंत्री वोपके होकेस्ट्रा ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की। साथ ही अर्जेंटीना के विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो ने भारतीय विदेश मंत्री से मुलाकात की। ये सभी मंत्री जी20 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए भारत आए हैं।
ब्लिंकन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मध्य एशिया के देश यह समझते हैं। अमेरिका भी समझता है और दुनियाभर में उसके सहयोगी भी समझते हैं। इसलिए हम न केवल यूक्रेन की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता, आजादी के लिए खड़े हैं बल्कि मध्य एशिया के सभी देशों और निश्चित तौर पर दुनियाभर के देशों के लिए प्रतिबद्ध हैं।’