जम्मू कश्मीर के डीजी जेल एचके लोहिया की हत्या
आतंकी संगठन PAFF ने ली हत्या की जिम्मेदारी
1992 बैच के IPS ऑफिसर थे डीजी हेमंत लोहिया
नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में सोमवार देर रात राज्य के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की उनके निवास पर गला रेतकर हत्या कर दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन पीएएफएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इसको लेकर एक कथित लेटर सामने आया है। पीएएफएफ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। हालांकि, पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में अधिकारी के एक घरेलू सहायक पर मुख्य आरोपी होने का शक जताया है। हैरानी की बात यह है कि गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जब टॉप अधिकारी की संदिग्ध हत्या हुई है।
यह भी पढ़ें: Ind Vs SA 3rd T20 Match: आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम मुकाबला, जानें कब-कहां देख सकते हैं मैच
इस हत्या मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि हत्या के बाद डीजी जेल लोहिया का शव जलाने की भी कोशिश की गई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या के करीब 10 घंटे बाद आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है, जो कि लश्कर से जुड़ा बताया जाता है। पीएएफएफ के प्रवक्ता तनीवर अहमद राथर ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह दावा किया। उसने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह को इतनी सख्त सुरक्षा के बावजूद यह छोटा सा तोहफा है। पीएएफएफ ने लिखा है कि उनके स्पेशल स्कवाड ने इंटेलिजेंस के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। कश्मीर घाटी में हाल ही में सक्रिय हुए आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने दावा किया कि वे आगे भी इस तरह की आतंकी वारदातों को अंजाम देते रहेंगे।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया 1992 बैच के आईपीएस ऑफिसर थे। लोहिया को इसी साल के अगस्त में प्रमोशन के बाद DG जेल के पद पर तैनाती दी गई थी। इससे पहले हेमंत लोहिया होमगार्ड्स/नागरिक रक्षा/राज्य (एसडीआरएफ) में कमांडेंट जनरल के पद पर तैनात थे। वहीं डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के बाद से उनका नौकर फरार बताया जा रहा है। नौकर का नाम यासिर बताया जा रहा है जो कि जम्मू के ही रामबन का रहने वाला है। जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह के जारी बयान के मुताबिक पुलिस नौकर की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: UP News: नवमी पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया कन्या पूजन, शक्ति स्वरुपाओं के पखारे पांव