Breaking News

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया खुलासा, घाटी में इस साल में 32 विदेशी आतंकी सहित मारे 114 दहशतगर्द

  • जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया खुलासा 

  • कश्मीर में इस साल में 114 आतंकी मारे

  • पिछले 24 घंटे के अंदर 7 आतंकी ढेर

नेशनल डेस्क: घाटी में आए दिन सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है। इसको लेकर आए दिन आतंकियों की मरने की सूचना मिलती रहती है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर पुलिस एक खुलासा किया है कि पिछले 24 घंटे के अंदर सात आतंकी मारे गए हैं। वहीं, कश्मीर में इस साल में 114 आतंकियों को मार गिराया है, जिसमें 32 विदेशी आतंकी भी शामिल हैं।

32 विदेशी आतंकवादियों सहित कुल 114 आतंकवादी मारे: IGP विजय कुमार
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि इस साल कश्मीर घाटी में 32 विदेशी आतंकवादियों सहित कुल 114 आतंकवादी मारे गए। वहीं, कश्मीर में पिछले 24 घंटों में सात आतंकवादी मारे गए हैं। इन मारे गए आतंकियों में से चार आतंकी कुपवाड़ा में, एक कुलगाम में और दो और पुलवामा में मारे गए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक ने एक ट्वीट में बताया था कि 39 आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से, 15 जैश-ए-मोहम्मद से, 6 हिज्ब-उल-मुअजिन से और दो अल-बद्र से थे। इनमें से 47 लोकल और 15 विदेशी आतंकवादी थे।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …