बारामूला में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता
जवानों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को किया ढेर
ऑपरेशन में तीन जवान भी हुए घायल
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है। आज सुबह-सुबह बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। राज्य पुलिस, सीआरपीएफ और भारतीय सेना के जवान मोर्चा संभाले हुए है। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले के करेरी इलाके के वानीगाम बाला में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी ढेर हो गया। हालांकि, अभी उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। अन्य आतंकियों की तलाश अभी जारी है। ऑपरेशन के दौरान सेना के दो और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: पहले टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 68 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बारामूला के वानीगाम बाला में आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद आतंकी विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इस दौरान आतंकियों को सरेंडर करने के लिए भी कहा गया लेकिन उन्होंने फायरिंग जारी रखी। अभियान के दौरान एक आतंकी मारा गया। सुरक्षाबलों ने बताया कि आतंकी के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और असलहे बरामद हुए हैं। कुछ अहम दस्तावेज भी मिले है।
इससे पहले बुधवार को भी जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपुरा में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेर लिया था। जानकारी के मुताबिक यारीपुरा के बरईहार्ड काठपुरा इलाके में 27 जुलाई की सुबह सुरक्षा बल गश्त पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें इलाके में 2 से 3 आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की, जिसके बाद आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने उन्हें जवाब देना शुरू किया और इस तरह मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों का एक जवान घायल हो गया था और आतंकवादी मौके से भागने में कामयाब रहे थे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा का तबादला रुका, योगी सरकार ने ट्रांसफर किया निरस्त