राजौरी स्थित डांगरी इलाके में हुआ आतंकी हमला
दहशतगर्दों ने तीन घरों पर की फायरिंग
आतंकी गोलीबारी में तीन लोगों की हुई मौत
नेशनल डेस्क: नए साल के पहले दिन जम्मू-कश्मीर के राजौरी स्थित डांगरी इलाके में आतंकी हमला हुआ है। दहशतगर्दों ने आज मासूम लोगों की निशाना बनाते हुए तीन घरों पर फायरिंग की। मिली जानकारी के मुताबिक इस गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हैं।
Jammu & Kashmir | Firing incident in the Dangri area of Rajouri, few people were injured; brought to a nearby hospital. Further details awaited: J&K Police
— ANI (@ANI) January 1, 2023
हमले की सूचना पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकी की तलाश की जा रही है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि गोलीबारी करने में कितने आतंकी थे। पुलिस व जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।
J&K | Two civilians dead and four others are injured in the firing that took place at 3 houses separated at a distance of around 50 metres from each other at upper Dangri village in Rajouri. Search operation has been launched in the area: ADGP Jammu Mukesh Singh
(File pic) pic.twitter.com/lnnuZRT1VI
— ANI (@ANI) January 1, 2023
डांगरी गांव में 3 घरों में गोलीबारी हुई: एडीजीपी
एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने बताया कि राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित 3 घरों में गोलीबारी हुई। इस गोलाबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
J-K: Terrorist snatches weapon of security personnel in Rajpora; area cordoned off
Read @ANI Story | https://t.co/gbxEJSIQpE#JammuAndKashmir #Securitypersonnel #Terrorist #Rajpora pic.twitter.com/lSA7QNIz4G
— ANI Digital (@ani_digital) January 1, 2023
पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवान से हथियार छीनने की वारदात
वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हथियार छीनने की एक वारदात हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के राजपोरा क्षेत्र के बेल्लो गांव में एक अज्ञात व्यक्ति ने सीआरपीएफ के एक जवान से राइफल छीन ली। सीआरपीएफ का जवान 183 बटालियन का है। हथियार छीनने वाले को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है।