राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की छापेमारी
जम्मू सहित कई स्थानों पर पड़ा छापा
एनआईए की एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई
नेशनल डेस्क: जम्मू कश्मीर में आतंक की कमर तोड़ने के लिए सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। इसी के तहत जम्मू कश्मीर में गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू, कठुआ, सांबा और डोडा में कई स्थानों पर छापेमारी की है।
एजेंसी के अधिकारियों को ड्रोन गिराने के मामले में मुख्य आरोपी फैसल मुनीर के आवास पर देखा गया, जिसे पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। वह लश्कर का दहशतगर्द है। उसने अपने घर को आतंकियों के लिए ट्रांजिट कैंप बना रखा था। वह पिछले 18 महीने से पाकिस्तान से हथियार जम्मू कश्मीर में सप्लाई कर रहा था।
आतंकी के ठिकाने पर भी पहुंची एनआईए टीम
एनआईए के कई स्थानों पर छापेमारी के साथ-साथ एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल रेड के दौरान एनआईए की टीम अमरनाथ यात्रा और नेताओं पर हमले की साजिश में शामिल एक आतंकी के ठिकानों पर भी टीम पहुंची है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई
आतंक के खिलाफ एक हफ्ते के अंदर घाटी में एनआईए की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है। हालांकि एनआईए लगातार जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन इससे पहले 15 अगस्त से पहले एनआईए ने सोमवार को जम्मू और डोडा पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि टेरर फंडिंग मामले में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के खिलाफ कई जगहों पर रेड की गई है।
एनआईए की अलग-अलग टीमें कार्रवाई में लगी हुई हैं। मौके पर भारी सुरक्षाबल मौजूद रहा। करीब एक दर्जन स्थानों पर दबिश दी गई है, इनमें डोडा जिले के धारा-गुंडाना, मुंशी मोहल्ला, अकरमबंद, नगरी नई बस्ती, खरोती भगवा, थलेला और मालोठी भल्ला और जम्मू के भटिंडी में छापेमारी की गई।