Breaking News

पत्रकार रतन सिंह मर्डर मामला: परिवार के साथ खड़े हुए समाजवादी पार्टी के नेता, सराकर से की ये मांग

  • पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर समाजवादी पार्टी के नेताओं में रोष
  • सरकार से की मुआवजे की मांग

 

यूपी डेस्क: उत्तर  प्रदेश में बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक निजी हिंदी टीवी चैनल के पत्रकार रतन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जनपद स्थित फेफना निवासी युवा पत्रकार रतन सिंह की हत्या पर समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एव परिवार को  पचास लाख के आर्थिक सहयोग की सरकार से मांग किया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस संबंध में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता  सुशील कुमार पाण्डेय”कान्हजी” ने कहा कि वर्तमान समय मे अपराधी बेखौफ हो गए हैं और आम आदमी की जान सस्ती हो गई है। पुलिस प्रशासन का भय अपराधियो के मन मे जरा भी नहीं है। प्रदेश में अपराधियों का जंगलराज हो गया है। वहीं आम आदमी बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण सहमा हुआ है। रतन सिंह की हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की जुबान बन्द कराने का प्रयास है , समाजवादी पार्टी उनके हत्या पर चुप नहीं बैठेगी।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …