ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रद्युम्न सिंह तोमर को चप्पल पहनाईं
बिना चप्पल-जूते रहने का संकल्प लिया था
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
(मध्यप्रदेश डेस्क) मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पल पहनाईं है.दरअसल,मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र की बदहाल सड़कों के अच्छा नहीं होने तक बिना चप्पल-जूते यानी नंगे पैर रहने का संकल्प लिया था। वो 66 दिनों से नंगे पैर घूम रहे थे। राज्य सरकार ने सड़क का निर्माण कराया, जिसके बाद उनको केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने हाथों से चप्पल पहनाई।
कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को रीट्वीट करते तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि आप क्यों परेशान हुए महाराज भाईसाहब? 10 महीने बाद जनता तैयार थी।
मालूम हो कि तोमर ने इस साल 20 अक्टूबर को अपने गृह नगर ग्वालियर में कहा था कि जनता को तकलीफ हो रही है. सड़कों को सही करने के लिए सरकार ने समय रहते पैसा दिया और अधिकारियों को इसे तुरंत सही करने के लिए कहा. जिस जनता ने उन्हें चुना है, उनके सामने मैं सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर रहा हूं कि सड़कें नहीं बनी हैं और इसके लिए माफी भी मांग रहा हूं. तोमर ने आगे कहा था कि जनता को जो पीड़ा हो रही है, उसका अहसास मुझे भी होना चाहिए. इसलिए जब तक तीन सड़कें लक्ष्मण तलैया, गेंडे वाली सड़क और अस्पताल रोड की मरम्मत नहीं होंगी, तब. तक मैं जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा.
शहर में अटल गौरव दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं एक कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे थे इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़कों के निर्माण को लेकर अपडेट जाना तो ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सड़क का काम अंतिम चरण में है इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई चप्पल मंगाई और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को पहनाई इस दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सिंधिया के हाथों नई चप्पल पहने और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ऊर्जा मंत्री तोमर की आम समस्याओं को लेकर उनकी चिंता को एक सच्चा जनप्रतिनिधि होने का सबब बताया.इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने सड़कों के लिए राशि धन राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का तहे दिल से आभार व्यक्त किया है.इस दौरान सिंधिया ने उनके द्वारा गोद लिए गए सरस्वती शिशु मंदिर नदी गेट पोलिंग बूथ पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली और बूथ को मजबूत करने का संकल्प दिलाया।