मुंबई: बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडी के किंग कादर खान अंतिम संस्कार कनाडा में ही होगा। उन्हें कनाडा में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। 81 साल के कादर ने कनाडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली। जानकारी के लिए बता दें कि कादर खान के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज कनाडा में किया जाएगा। इस बात की जानकारी उनके बेटे सरफराज ने दी है। सरफराज के अनुसार, दोपहर 12 बजे पार्थिव शरीर को मस्जिद ले जाया जाएगा। नमाज के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, कादर खान ने बहुत ही शांति से अपना शरीर छोड़ा। निधन के कुछ देर पहले ही कादर साहब कोमा में चले गए थे।
