बेरूत।उत्तरी सीरिया में जिहादियों और विद्रोहियों के बीच हिसंक झड़प जारी है। इन झड़पों में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्ट्स ने बताया कि पश्चिम अलप्पो प्रांत में आतंकवादी संगठन अलकायदा से संबंद्ध हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) और विद्रोहियों के एक संगठन के बीच झड़प हुई। एचटीएस ने सोमवार को आरोप लगाया कि विद्रोही संगठन नूरेद्दीनी अल जिंकी ने उसके पांच लड़ाकों की हत्या कर दी है। इसके बाद उसने पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब में विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। संगठन के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि एचटीएस के 12 लड़ाके और दो नागरिकों सहित जिंकी समूह के पांच लोग मारे गए। इसके अलावा 35 लोग घायल हो गए। नूरेद्दीनी अल जिंकी तुर्की सर्मिथत विद्रोही गठबंधन नेशनल लिबरेशन फ्रंट (एनएलएफ) में अहम स्थान रखता है।
Check Also
Imran Khan Arrested: इस्लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार
फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्ट …