Breaking News

MP में बीड़ी पीने और तंबाकू खाने वालों को कमलनाथ का सहारा, मिलेगी पेंशन

शिवपुरी: सरकार लोगों को नशे की लत छुड़वाने के लिए ‘नशा मुक्ति अभियान’ चलाती है, उन्हे प्रेरित करती है, कई तरह की योजनाएं चलाती है। लेकिन मध्यप्रदेश की सरकार इसके उलट बीड़ी पीने और तम्बाकू खाने वालों को पेंशन देगी। कमलनाथ सरकार के मंत्री ने यह ऐलान किया है।

PunjabKesari

सम्मेलन के दौरान दिया बेतुका बयान
दरअसल, मध्यप्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पोहरी में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान मंच से सरकार के कामकाज और फैसलों का बखान करते हुए मंत्री तोमर ने बेतुका बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि ‘ 65 साल से ऊपर घर में जो बूढ़े- बुजुर्ग हैं, जो अब काम नहीं कर सकते, और जिन्हें बीड़ी पीने तम्बाकू खाने की आदत है। उनके बच्चे उन्हें बीड़ी पीने, तम्बाकू खाने के लिए रुपये नहीं देते हैं। इसके लिए सरकार उन्हें 1000 रुपये पेंशन के तौर पर देगी।’ मंत्री के इस बयान से जहां कमलनाथ सरकार की किरकिरी हो रही है वहीं, यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …