कंगना रनौत का जया बच्चन पर पलटवार
ट्वीट कर साधा निशाना
कहा-थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए
नेशनल डेस्क: राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मानसून सत्र के दूसरे दिन रवि किशन का बिना नाम लिए केंद्र सरकार से बॉलीवुड की सुरक्षा और समर्थन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने रवि किशन पर निशाना साधा और कहा कि कुल लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। जया बच्चन के इस बयान पर कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा नाम भी शामिल किया।
कंगना रनौत ने ट्वीट में लिखा, “जया जी क्या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्स दिए गए होते और शोषण होता। क्या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।“