मुख्य आरोपी हयात जफर से मिले अहम दस्तावेज
PFI से संबंधित 4 संस्थाओं के मिले दस्तावेज
AIIC, SDPI, CFI और RIF संस्थाओं के मिले दस्तावेज
यूपी डेस्क: कानपुर हिंसा को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी के पास से पीएफआई (पाॅपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से संबंधित चार संस्थाओं के तमाम दस्तावेज बरामद हुए हैं। ये वो संस्थाएं हैं, जिनको पीएफआई फंडिंग करता रहा है। कई जांच एजेंसियों की तफ्तीश में साबित हो चुका है। ऐसे में आशंका बढ़ गई है कि शायद साजिशकर्ता पीएफआई व उनसे जुड़ी संस्थाओं के लोगों से सीधे संपर्क में था। आगे की जांच में इसकी परतें खुलेंगी।
इन संस्थाओं के मिले दस्तावेज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हयात जफर हाशमी के पास संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। जिन चार संस्था के दस्तावेज मिले हैं उसमें एआईआईसी, आरआईएफ, एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया), सीएफआई (कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया) शामिल हैं। सभी दस्तावेज फंडिंग से संबंधित हैं। जिसमें ये जानकारी है कि किस तरह से फंडिंग होती है और उसको किस तरह से बांटना है।
इन राज्यों में ये संस्थाएं सक्रिय
मालूम हो कि पीएफआई का सीएए में नाम आया था। संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई भी की गई थी। मणिपुर, त्रिपुरा, हैदराबाद, बंगाल में ये संस्थाएं सक्रिय हैं। कई जांच एजेंसियों की तफ्तीश में सामने आ चुका है कि पीएफआई इन चारों संस्थाओं को फंडिंग करती है।
आपको बता दें कि हिंसा में पुलिस ने अपनी कार्रवाई में मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी समेत कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही मुख्य आरोपी हयात सहित हिंसा के 3 अन्य मास्टरमाइंड की न्यायालय में पेशी की जानी है। पुलिस ने अबतक एफआईआर में 36 नामजद किए हैं। कानपुर में घटित हुई इस हिंसक घटना को लेकर बरेली प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए शहर में धारा 144 लागू कर कर दी है।