Breaking News

Karnataka: कर्नाटक में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, सीएम बोम्मई ने जताया दुख

  • कर्नाटक में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या

  • सीएम बोम्मई ने जताया दुख

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के साउथ कन्नड़ जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। मृतक भाजपा कार्यकर्ता की पहचान प्रवीण नेटारू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, पोल्ट्री की दुकान चलाने वाले प्रवीण कल यानी मंगलवार रात 9 बजे जब दुकान बंद कर रहे थे, उसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश आ धमके और उनके मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान बदमाशों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए प्रवीण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव व्यापत है। घटना की जानकारी मिलते ही देर रात बड़ी संख्या में बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ता घटनास्थल पर जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

आरोपी जल्द होगा गिरफ्तार: कर्नाटक सीएम
कर्नाटक सीएम बासवराज बोम्मई ने घटना पर दुख जताते हुए कन्नड़ में ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, साउथ कन्नड़ जिले से हमारे पार्टी के युवा कार्यकर्ता प्रवीण नेटारू की निर्मम हत्या निंदनीय है। इस तरह का जघ्न्य अपराध करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के तहत सजा दी जाएगी। प्रवीण की आत्मा को शांति मिले, भगवान उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करे।

Image

पुलिस मामले की जांच में जुटी
राज्य के सत्ताधारी दल के कार्यकर्ता की बर्बर हत्या ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। साउथ कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक सोनवणे ऋषिकेश ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर अगर कोई सीसीटीवी कैमरा लगा है तो उसे भी खंगाला जाएगा। इसके अलावा मृतक बीजेपी कार्यकर्ता के करीबियों से भी पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना के पीछे की वजह के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।

बता दें कि दक्षिण भारत का एकमात्र बीजेपी शासित राज्य कर्नाटक में पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जून में बीजेपी कार्यकर्ता मोहम्मद अनवर की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। कर्नाटक में बीते कुछ समय से लगातार सांप्रदायिक तनाव की खबरें आती रहीं हैं। राज्य में अगले साल के मध्य विधानसभा चुनाव होने हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …