विधानसभा के वोटों की गिनती जारी है
सीएम बसवराज बोम्मई बीजेपी नेताओं के साथ कर रहे थे बैठक
बैठक के दौरान एक सांप घर के अंदर घुस आया
Karnatka Election Result 2023:. कर्नाटक में आज नतीजे का दिन है। विधानसभा के वोटों की गिनती जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर आई है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हावेरी में एक भाजपा प्रत्याश शिवराज सज्जन के घर पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे थे। तभी एक सांप घर के अंदर घुस आया। सांप को देख वहां मौजूद नेताओं और अधिकारियों के होश उड़ गए। कर्मचारियों ने फौरन सांप को वहां से निकाला।
दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान सांप भी एक मुद्दा बन गया था। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक चुनावी सभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप ‘ से कर दी थी। जिसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया था। खड़गे ने 27 अप्रैल को गडग जिले के रॉन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था ‘गलती मज कीजिए, मोदी जहरीले सांप क तरह हैं’ । हालांकि, जब इस पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को जहरीला सांप नहीं कहा था।
कांग्रेस नेता के इस हमले पर भला बीजेपी कैसे चुप बैठने वाली थी। इसका जवाब बीजेपी ने भी उसी शैली में दिया। विजयपुरा से बीजेपी प्रत्याशी बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने पलटवार करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी को ‘विषकन्या’ कह दिया था। राज्य में 10 मई को 224 विधानसभा सीटों पर एक चरण में वोट डाले गए थे। आज यानी शऩिवार को सभी सीटों पर एकसाथ गिनती हो रही है।
रूझानों में कांग्रेस को मिला बहुमत
लोकसभा चुनाव से एक साल पहले कांग्रेस केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से एक बड़ा राज्य छिनते नजर आ रही है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अब तक के रूझानों में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि भाजपा कहीं पीछे नजर आ रही है। कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक भी बुला ली है। इससे पहले साल 2013 में भी कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर स्पष्ट जनादेश के साथ सत्ता हासिल की थी।