Breaking News

Karnatka: PFI और SDPI नेताओं के घर और दफ्तर पर कर्नाटक पुलिस ने मारा छापा

  • PFI और SDPI नेताओं के घर और दफ्तर पर छापा

  • कर्नाटक पुलिस ने मारा छापा

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में पुलिस पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के साथ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के नेताओं के दफ्तर और आवास पर रेड मार रही है। यहां स्पष्ट कर दें एसडीपीआई जो कि एक राजनीतिक दल है, उसपर अभी तक कोई बैन नहीं लगा है। लेकिन कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर हुए हमले में पीएफआई के साथ – साथ एसडीपीआई से जुड़े लोगों के नाम भी सामने आते रहे हैं। जांच एजेंसियों की माने तो एसडीपीआई पीएफआई की ही राजनीतिक शाखा है।

NIA searches PFI, SDPI offices in in Karnataka; simultaneous raids by State  police - The Hindu

पीएफआई और एसडीपीआई नेताओं के घर और दफ्तर पर छापेमारी 
मिली जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक पुलिस ने राज्य के कई हिस्सों में एकसाथ पीएफआई और एसडीपीआई नेताओं के घर और दफ्तर पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के बारे में अभी तक पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं आया है। इससे पहले मंगलवार को जिला पुलिस ने कलबुर्गी में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के सदस्यों के आवासों पर छापेमारी की थी।

NIA searches PFI, SDPI offices in in Karnataka; simultaneous raids by State  police - The Hindu

हुसैन और इसामुद्दीन शेख को तहसीलदार के समक्ष किया पेश
पुलिस टीम ने मजार हुसैन सहित पीएफआई के सदस्यों को उनके इकबाल कॉलोनी स्थित आवास और इसामुद्दीन शेख को मिल्लत नगर इलाके से हिरासत में लिया था। हुसैन और इसामुद्दीन शेख दोनों को तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया, और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पुलिस ने एसडीपीआई सचिव अलीम इलाही के कमर कॉलोनी स्थित आवास पर भी छापेमारी की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। पुलिस ने अलीम इलाही समेत एसडीपीआई के दो कार्यकर्ताओं की तलाश तेज कर दी है।

Several leaders held in Karnataka as NIA cracks down on PFI | Latest News  India - Hindustan Times

बीजेपी युवा मोर्चा की हत्या के मामले में मारी थी रेड
बता दें कि 8 सितंबर को एनआईए ने बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में दक्षिण कन्नड़ जिले में एसडीपीआई नेता के घर में रेड मारी थी। जांच एजेंसी ने एसडीपीआई के राष्ट्रीय सचिव रियाज फरंगीपेट के आवास पर छापा मारा था। मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) पर जल्द बैन लगा सकता है। गुरूवार सुबह ट्वीटर इंडिया ने भी भारत सरकार की अनुशंसा पर पीएफआई के आधिकारिक हैंडल को सस्पेंड कर दिया।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …