Breaking News

UP News: अमेठी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत

  • तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर

  • दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

  • सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

यूपी डेस्क: अमेठी में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जहां 10 लोगों से भरी ई-रिक्शा को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दौरान 3 लोगों की मौत और 7 घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल सुल्तानपुर में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी प्रतापगढ़ दुर्गापूजा में धार्मिक झांकी का प्रदर्शन कर देर रात वापस सुल्तानपुर लौट रहे थे। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है।

यह भी पढ़ें: UP News: अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप, 50 से अधिक मजदूरों की हालत बिगड़ी

मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला उत्तर प्रदेश के अयोध्या प्रयागराज हाइवे स्थित त्रिसुंडी का है, जहां देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शे को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शे पर सवार 10 लोगों में से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महिला समेत 7 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की, जिसके बाद हादसे में घायल हुए लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों का जिला अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में मरने वालो में से एक मृतक की पहचान अजय निवासी दरियापुर, दूसरा राहुल कुमार, तीसरा राजेंद्र प्रसाद पंचोपीरन कोतवाली नगर सुलतानपुर के रूप में हुई।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अमेठी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। महाराज जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने तथा घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए हैं। वहीं, योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

यह भी पढ़ें: UP News: आगरा में पुलिस ने बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, एमबीबीएस की 26 कॉपियों की लिखावट में हेर-फेर, जांच शुरू

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …