Breaking News

UP News: अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री अमोनिया गैस के रिसाव से हड़कंप, 50 से अधिक मजदूरों की हालत बिगड़ी

  • अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में बड़ा हादसा

  • अमोनिया गैस लीक होने से मजदूर हो रहे बेहोश

  • फैक्ट्री कर्मचारियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

यूपी डेस्क: अलीगढ़ जनपद के थाना रोरावर के तालसपुर इलाके में गुरुवार की सुबह मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। इसके बाद देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक मजदूरों की हालत बिगड़ गई है। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। गैस की चपेट में आने से बेहोश हुए लोगों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना रोरावर थाना इलाके के अल दुआ मीट फैक्ट्री की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और राहत कार्य में जुटा है।

यह भी पढ़ें: Ammonia Gas Leak: बालेश्वर में झींगा मछली प्लांट में अमोनिया गैस हुई लीक, 25 से अधिक श्रमिक बीमार

जानकारी के अनुसार, रोरावर थाना इलाके के मथुरा बाईपास स्थित अल दुआ मीट फैक्ट्री में गैस के रिसाव के बाद 50 मजदूरों को जेएन मेडिकल कॉलेज एएमयू में भर्ती करवाया गया है। सीओ प्रथम व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। घटना की सूचना पर जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंच गए हैं। जिलाधिकारी की ओर से बताया गया कि मजदूरों की हालत स्थिर है और उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाया जा रहा है। घटना के पीछे की क्या वजह है, इन तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

मजदूरों की हालत को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और डॉक्टर अलर्ट हैं। इस बीच मजदूरों के स्वजनों के भी जेएन मेडिकल कॉलेज एएमयू पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं व्यवस्थाएं जुटाने में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अफसर जुट गए हैं। गैस रिसाव के बाद रोरावर थाना इलाके के मथुरा बाईपास स्थित अल दुआ मीट फैक्ट्री के जिन मजदूरों की हालत खराब हुई है उनके परिजनों को भी सूचना दी जा रही है। इसके बाद मजदूरों के घरवालों का भी अस्पताल पहुंचने का सिलसिला जारी है। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को बेहोश हुए मजदूरों का तत्काल इलाज शुरू करने का निर्देश दिया गया है। डीएम खुद अस्पताल प्रशासन से बात कर के वहां के सारे इंतजाम का जायजा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: UP News: आगरा में पुलिस ने बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, एमबीबीएस की 26 कॉपियों की लिखावट में हेर-फेर, जांच शुरू

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …