साध्वी प्रज्ञा ने लव जिहाद पर एक विवादित बयान दे दिया है
शिवमोगा में आयोजित हिंदू जागरण के वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुईं
प्रज्ञा ठाकुर ने बच्चों को मिशनरी संस्थानों में नहीं पढ़ाने की सलाह दी
(मध्यप्रदेश डेस्क) बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने लव जिहाद पर एक विवादित बयान दे दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है.सांसद कर्नाटक के शिवमोगा में आयोजित हिंदू जागरण वैदिक के दक्षिण क्षेत्र वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुईं। इसका एक वीडियो सामने आया है।
भोपाल सांसद ने कहा- अपने घरों में हथियार रखो। कुछ नहीं तो कम से कम सब्जियां काटने के लिए चाकू तेज रखो। पता नहीं क्या स्थिति पैदा हो जाए। अगर कोई हमारे घर में घुसपैठ करता है और हम पर हमला करता है, तो मुंहतोड़ जवाब देना हमारा अधिकार है।इसके साथ ही प्रज्ञा ठाकुर ने माता-पिता को अपने बच्चों को मिशनरी संस्थानों में नहीं पढ़ाने की सलाह दी. कहा कि ऐसा करके आप अपने लिए वृद्धाश्रमों के द्वार ही खोलेंगे. उन्होंने कहा, “ऐसा करके (मिशनरी संस्थानों में बच्चों को पढ़ाकर) बच्चे आपके एवं आपकी संस्कृति के नहीं रहेंगे. वे वृद्धाश्रमों की संस्कृति में पले-बढ़ेंगे और स्वार्थी बन जाएंगे.”
अब ये कोई पहली बार नहीं है जब साध्वी प्रज्ञा द्वारा इस प्रकार का बयान दिया गया हो. सिर्फ मुद्दे अलग रहते हैं, लेकिन उनकी तरफ से विवादित बयान देने का सिलसिला जारी रहता है.दो महीने पहले ही उनकी तरफ से बेटियों को लेकर एक आपत्तिजनकर बयान दिया गया था.तब उस एक बयान ने राज्य की सियासत में उबाल ला दिया था और शिवराज सरकार को जवाब देना मुश्किल पड़ गया.
कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का कहना है कि विध्वंसकारी सांसद ही ऐसा कर सकता है। जिसके हाथों में बम रहे हों, जिसका मालेगांव सहित कई बमकांड में हाथ रहा हो। जिसका अपने ही प्रचारक सुनील जोशी की हत्या में नाम रहा हो। विध्वंसकारी विचारों से ही ऐसे विध्वंस की बात होती है।