Breaking News
फेंगशुई से जुड़ी इन चीजों को घर में रखने से होते है यह लाभ, जानिए

फेंगशुई से जुड़ी इन चीजों को घर में रखने से होते है यह लाभ, जानिए

  • फेंगशुई में बिल्ली को काफी शुभ माना जाता है

  • वास्तु दोष होते है दूर

  • ऊंटों को घर मे रखने से मिलता है गुडलक

धर्म डेस्क: आजकल बाजारों में ढेरों फेंगशुई से जुड़ी चीजें मौजूद है। जिन्हें अगर घर मे रखा जाए तो यह गुडलक लेकर आता है। साथ ही घर मे सकारात्मकता भी आती है। घर के लोगों को सुख-समृद्धि, तरक्‍की मिलती है. फेंगशुई का आधार सकारात्‍मक और नकारात्‍मक ऊर्जा ही है. यह शास्‍त्र ऊर्जा पर ही काम करता है. ताकि नकारात्‍मक ऊर्जा को घटाकर सकारात्‍मक ऊर्जा में बदला जा सके. इस कारण ये फेंगशुई आइटम्‍स कई तरह के वास्‍तु दोषों को भी दूर करते हैं. आज हम कुछ पॉवरफुट फेंगशुई आइटम्‍स के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़े, गंगा दशहरा 2022: आज के दिन बन रहे है 4 शुभ योग, जाने गंगा स्नान व दान का महत्व

बहुत प्रभावी हैं फेंगशुई में बताए गए ये शोपीस:

धातु का कछुआ: 

फेंगशुई के अनुसार धातु का बना हुआ कछुआ काफी शुभ माना जाता है। इससे काफी ज्यादा पॉजिटिविटी मिलती है। यदि आप इसका मुँह घर की उत्‍तर दिशा में घर की ओर के दे तो काफी शुभ होता है। ऐसा करने से कारोबार में खूब सफलता मिलती है. जमकर धन लाभ होता है. यदि पैसों की तंगी बहुत ज्‍यादा बढ़ गई हो तो क्रिस्‍टल वाला कछुआ रखें. बेहतर होगा कि इसे पानी के अंदर रखें.

ऊंट: 

घर मे ऊंट का जोड़ा रखा जाए तो भी काफी शुभ माना जाता है। आप इसे उत्तर पश्चिम दिशा में रखें। यदि आप इसे किसी अन्य दिशा में रखते है तो इसका फल आपको नहीं मिल पायेगा। ऊंट को घर के अलावा दफ्तर में भी रखा जा सकता है. ऊंट रखने से आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होता है।

बिल्‍ली: 

फेंगशुई में बिल्लियों को काफी प्रभावी माना जाता है। यदि आप धनलाभ चाहते है तो इसे अपने घर या दुकान के उत्तर दिशा में लगाएं। घर मे सुनहरे रंग की बिल्ली रखना काफी शुभ माना गया है। वहीं कामों में सफलता और सौभाग्‍य पाने के लिए उत्‍तर-पूर्व में हरे रंग की बिल्‍ली रखें. जो लोग अपनी लव लाइफ को बेहतर करना चाहते हैं वे दक्षिण-पश्चिम में लाल रंग की बिल्‍ली रखें।

About admin

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …