ऐसे करें मून स्टोन की पहचान:
इन राशि वालों को करता है सूट:
क्रोध को करता है शांत:
धर्म डेस्क : मून स्टोन के लाभ : जन्मकुंडली के पूर्ण विश्लेषण के बाद ही व्यक्ति को रत्न या उपरत्न धारण करना चाहिए। वहीं कभी भी मारक, बाधक, नीच या अशुभ ग्रह का रत्न धारण नहीं करना चाहिए। रत्न और उपरत्न को हमेशा शुभ ग्रह यदि अस्त है या निर्बल है तो उसको धारण करना चाहिए। ताकि उस ग्रह के प्रभाव को बढ़ाकर शुभ फलों में बढ़ोतरी की जा सके।
ज्योतिष शास्त्र में 84 रत्न और उपरत्नों का उल्लेख मिलता है, आज हम बात करेंगे मोती के उपरत्न के बारे में, जिसका नाम है मून स्टोन। मून स्टोन को चन्द्रकान्तमणि, चन्द्रमणि और गोदन्ता के नाम से भी जानते है। आइए जाने मून स्टोन धारण करने के लाभ और इसकी कैसे करे पहचान…
क्रोध को करता है शांत:
हर व्यक्ति के जीवन मे किसी न किसी कारण से तनाव की स्थिति बनी हुई है, इस वजह से घर से दूर रहने के मौके खोजते हैं और परिवार में हो रहे कलह से पीछा नहीं छोड़ रहे है तो मून स्टोन रत्न पहनना बहुत लाभदायक हो सकता है। साथ ही यह वैवाहिक संबंधों को सही करता है और बढ़े हुए क्रोध को भी शांत करता है। जिसकी वजह से घर मे सुख शांति का वास होगा और परिवार में फिर से नजदीकियां बढ़ेगी। यह रत्न व्यक्ति को अपने काम और अपने फैसलों के प्रति मजबूती के साथ खड़ा रहने की योग्यता देता है।
यह भी पढ़े : कामदा सप्तमी 2022 : कब है कामदा सप्तमी व्रत ,आइये जाने इसकी विधि,मुहूर्त और महत्व
इन राशि वालों को करता है सूट:
ज्योतिष के मुताबिक वृश्चिक लग्न वाले जातकों की कुंडली में चन्द्रमा भाग्य स्थान का स्वामी है, लेकिन यहां एक विडंबना है कि चन्द्रमा इसी राशि में यानी वृश्चिक राशि में नीच का हो जाता है, इसलिए वृश्चिक राशि वाले जातकों को मून स्टोन तो पहनना चाहिए परन्तु इसके साथ ही चन्द्रमा का यंत्र भी पहनना चाहिए, बिना चन्द्र यंत्र के मून स्टोन नहीं पहनना चाहिए, क्योंकि चन्द्र यंत्र चन्द्रमा के नीचत्व को रोकेगा और मून स्टोन आपके भाग्य को बढ़ायेगा। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा उच्च मतलब सकारात्मक स्थित हो तो भी मून स्टोन धारण किया जा सकता है।
ऐसे करें मून स्टोन की पहचान:
यह रत्न रंगहीन और पीले रंग का उपरत्न है। साथ ही इस पर नीली अथवा दूधिया चमक दिखाई देती है जो चांदी के जैसे लगती है। इस उपरत्न की सतह पर कई बार नीली झांई के समान दूधिया रंग की रोशनी दिखाई देती है। जिस चन्द्रमणि में जितनी अधिक नीली आभा होती है वह उतना ही अधिक मूल्यवान होता है। यह बाजार में सस्ता ही मिल जाता है। सही क्वालिटी के बारे में जानकारी होनी चाहिए।