गुजरात और हिमाचल में जानें किसे मिल रही कितनी सीटें????
National Desk 05/12/2022 राजनीति, हिमाचल 242 Views
गुजरात में अंतिम चरण का मतदान आज शाम को खत्म,
एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार गुजरात में बीजेपी पूर्ण बहुमत,
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर,
By Sonal pandey
(अहमदाबाद) गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज शाम को खत्म होने के बाद 8 तारीख को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे,गुजरात में बीजेपी को 51 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के खाते में 39 फीसदी वोट शेयर जाते दिख रहे हैं. आम आदमी पार्टी को वोट शेयर के रूप में भी झटका लगा है. अरविंद केजरीवाल की पार्टी को सिर्फ 8 फीसदी लोगों ने वोट किया है.
एग्जिट पोल के नतीजों से इस बात के संकेत मिले हैं कि गुजरात में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होती नजर आ रही है।
बीते चुनाव यानी 2017 में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कुल 182 में से 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी. इसके अलावा 6 निर्दलीय कैंडिडेट ने भी बाजी मारी थी. मालूम हो कि गुजरात में दो चरणों 1 और पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.