Breaking News

UP Bypolls : मैनपुरी में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, सरकारी गाड़ी में EVM पकड़ने का दावा

  • यूपी उपचुनाव खतौली, रामपुर और मैनपुरी में वोटिंग समाप्त
  • मैनपुरी में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
  • सरकारी गाड़ी में EVM पकड़ने का दावा

उत्तर प्रदेश, अखबारवाला। यूपी में सोमवार को तीन सीटों पर उपचुनाव हुआ। खतौली, रामपुर और मैनपुरी में वोटिंग भले ही समाप्त हो गई है लेकिन राजनीतिक दल अभी भी आरोप-प्रत्यारोप में मशगूल हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये ईवीएम बदलने के लिए ले जाई जा रही थी। ताजा खबर मैनपुरी से हैं जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक सरकारी गाड़ी में ईवीएम मशीन पकड़ने का दावा किया है।

ये भी पढ़ें:-UP By Election 2022: 11 बजे तक मैनपुरी में 19.5, खतौली में 20.70 और रामपुर में 11.3 फीसदी मतदान

सूत्रों की मानें तो दो ईवीएम मशीन सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी में वेयर हाउस में बने स्ट्रांग रूम ले जाई जा रही थीं जिन्हे सपाइयों ने रोक लिया और हंगामा करने लगे। वहीं जिला प्रशासन के अनुसार ये अतिरिक्त ईवीएम हैं जिन्हे नियमानुसार इस्तेमाल न होने पर सरकारी गाड़ी में सुरक्षा के साथ जमा करने को भेजा गया था। इसको लेमकर मौके पर हंगामा जारी है। सपा कार्यकर्ता अधिकारीयों से उलझे हैं और अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से होगा शुरू: नेता प्रतिपक्ष अखिलेश के शामिल होने पर सस्पेंस

About Sakshi Singh

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …