Breaking News

ओडिशा : ब्लैकमेलिंग प्रकरण की आरोपी अर्चना नाग को किया गया अदालत में पेश

भुवनेश्वर। ओडिशा के हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग प्रकरण में मुख्य आरोपी अर्चना नाग को सोमवार को यहां जिला एवं सत्र अदालत में पेश किया गया। कालाहांडी जिले की 26 वर्षीय अर्चना नाग को सेक्स रैकेट चलाने तथा धनी एवं प्रभावशाली व्यक्तियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में छह अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एक पुलिस दल अर्चना नाग को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच झारपादा जेल से लेकर आया और अदालत में पेश किया। इससे पहले अदालत ने फिल्म निर्माता अक्षय परिजा द्वारा नयापल्ली थाने में दर्ज करायी गई एक प्राथमिकी से जुड़े मामले में उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

ये भी पढ़ें:UP Bypolls : मैनपुरी में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, सरकारी गाड़ी में EVM पकड़ने का दाव

इस महिला ने ओडिया फिल्म निर्माता परिजा को उनकी अंतरंग तस्वीरें और वीडियो को जारी करने की धमकी देते हुए उनसे कथित रूप से तीन करोड़ रूपये मांगे थे। अर्चना नाग के वकील ने कहा कि उनकी मुवक्किल जमानत की मांग कर रही है। अर्चना नाग के पति और इस मामले में सह आरोपी जगबंधु चांद को भी गिरफ्तार किया गया है। इस दंपत्ति के सहयोगी खगेश्वर पात्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तब गिरफ्तार किया था जब उसने इस मामले के धनशोधन कोण की जांच शुरू की थी।

इस दंपत्ति ने 2018 और 2022 के बीच चार सालों में कथित रूप से अश्लील वीडियो का उपयोग कर नेताओं, व्यापारियों एवं फिल्मकारों को ब्लैकमेल किया था और 30 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की थी। अदालत में ले जाये जाने के दौरान अर्चना नाग ने पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कहा कि जबरन मेरा मुंह बंद कर और मेरा चेहरा ढक कर मुझे अदालत भेजा गया। गिरफ्तारी के पहले छह दिनों में मैं नहीं जान पायी कि मेरे साथ क्या हो रहा है। मेरे परिवार पर उनकी नजर है। उसने कहा कि तथाकथित पीड़ित क्यों छिप रहे हैं? मैंने अक्षय परिजा से कोई पैसा नहीं लिया है।

ईडी ने भी इस महिला,उसके पति एवं इस दंपत्ति के सहयोगियों श्रद्धांजलि बेहेरा और खगेश्वर पात्रा के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। ईडी इस सिलसिले में अब तक पात्रा एवं बेहेरा समेत नौ लोगों से पूछताछ कर चुका है। उसने यह भी पता लगाया है कि 2017 और 2022 के बीच इस दंपत्ति के बैंक खातों में 2.5 करोड़ रुपये जमा किये गये थे।

ये भी पढ़ें:-बाराबंकी में प्राइवेट एंबुलेंस ने दो बाइक सवारों को रौंदा, 1 की मौत, 3 गंभीर घायल

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …