विराट और रोहित के बीच अनबन की खबरों को लगा विराम
वनडे कप्तानी छिनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आये कोहली
दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में उपलब्ध रहेंगे कोहली
स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली ने उन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया जिसमें कहा जा रहा था कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वे एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। कोहली ने कहा मीडिया में जो खबरें चल रही हैं वे निराधार हैं। विराट कोहली ने यह साफ कर दिया है कि उनकी रोहित शर्मा से कोई अनबन नहीं है और वह उनकी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने को तैयार हैं।
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने को तैयार हूं। मैंने बीसीसीआई से आराम को नहीं कहा। मेरे बारे में झूठी खबर फैलाई गई है। मुझे टी20 की कप्तानी को छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा। मैंने बीसीसीआई से वनडे कप्तान बने रहने की अपील की थी।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सौरव गांगुली ने बताया कि कहा था, ‘‘हमने विराट से अनुरोध किया था कि टी20 कप्तान के तौर पर पद से नहीं हटें, लेकिन वह इस पद पर जारी नहीं रहना चाहते थे। इसलिए चयनकर्ताओं को लगा कि वे सफेद गेंद के दो प्रारूपों में दो सफेद गेंद के कप्तान नहीं रख सकते। इससे कप्तानी बहुत अधिक हो जाती।’’ गांगुली ने कहा, ‘‘मैं (उलझन के बारे में) नहीं जानता लेकिन उन्हें (चयनकर्ताओं को) यही लगा। इसी तरह इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि रोहित सफेद गेंद के क्रिकेट और विराट लाल गेंद के क्रिकेट की टीम की कप्तानी करें।’’