- मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में बड़ा खुलासा
- राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा का नाम सामने आ रहा है।
- लेडी डॉन अनुराधा के खिलाफ हत्या, फिरौती, रंगदारी सहित करीब 12 मामले दर्ज
Entertainment News: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में अब एक नया खुलासा हुआ है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अभीतक लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आया था, लेकिन इसी कड़ी में अब मूसेवाला की हत्या मामले में राजस्थान कनेक्शन लिंक होने के साथ इसमें राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा का नाम सामने आया है। लेडी डॉन अनुराधा के खिलाफ हत्या, फिरौती, रंगदारी सहित करीब 12 मामले दर्ज हैं और वह वर्तमान में राजस्थान की अजमेर जेल में अपनी सजा काट रही है। लेडी डॉन अनुराधा की कहानी भी बेहद ही रोचक है कि कैसे एक बीसीए की छात्रा ने अपराध की दुनिया में कदम रखने के साथ ही बड़े-बड़े गैंगस्टरों के साथ खुद को स्थापित रखा।
लेडी डॉन का सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कनेक्शन है?
आपको बता दें कि राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा का असल कनेक्शन गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। दरअसल, बीसीए ग्रेजुएट अनुराधा ने अपने पति को छोड़ने के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखते हुए राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आंनदपाल के साथ उनके गैंग में शामिल हो गई थी, लेकिन साम 2017 में एनकाउंटर में आंनदपाल की मौत के बाद लेडी डॉन अनुराधा लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जुड़ गई और गोल्डी बराड़ व अन्य के साथ मिलकर आपराधिक कामों को अंजाम देने लगी।
ज़ाहिर है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है तथा गोल्डी बराड़ और लेडी डॉन अनुराधा दोनों इसी गैंग के लिए काम करते है। ऐसे में मूसेवाला हत्याकांड में लेडी डॉन अनुराधा की संलिप्तिति को लेकर भी जांच की जा रही है।
अनुराधा ने ही गोल्डी का नाम गिनवाया था
31 जुलाई 2021 को लेडी डॉन अनुराधा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद खुद अनुराधा ने अपने साथियों ने तौर पर गोल्डी बराड़ सहित अन्य लोगों का नाम कबूला था। गिरफ्तारी से पूर्व अनुराधा और गोल्डी बराड़ एक साथ मिलकर गैंग के अपराधों को अंजाम देते थे।