Breaking News

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान बने देश के नए CDS, जनरल रावत के निधन के बाद से खाली था पद

  • लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान बने देश के नए CDS

  • जनरल रावत के निधन के बाद से खाली था पद

  • जनरल रावत के निधन के बाद से खाली था पद

नेशनल डेस्क: लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बना दिया। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत के नौ महीने बाद सरकार ने ये फैसला लिया है। लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान वर्तमान में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में मिलिट्री एडवाइजर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ - Government  appoints Retired Lt General Anil Chauhan as Chief of Defence Staff CDS ntc  - AajTak

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सीडीएस के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल चौहान भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में कार्य करेंगे। आपको बता दें कि 18 मई 1961 को जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में कमीशन दिया गया था।

लेफ्टिनेंट जनरल चौहान मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं। वह लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की थीं। इसके साथ ही उन्हें जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव हैं।

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में महारत हासिल, 40 साल का अनुभव... जानें कौन हैं  नए CDS अनिल चौहान - Lt General Anil Chauhan Retired profile appointed New  CDS experience in counter insurgency

बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की संभाली थी कमान
मेजर जनरल के रैंक में उन्होंने उत्तरी कमान में महत्वपूर्ण बारामुला सेक्टर में एक इन्फैंट्री डिवीजन की कमान संभाली थी। बाद में लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में, उन्होंने उत्तर पूर्व में एक कोर की कमान संभाली। सितंबर 2019 में वे पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ बने और मई 2021 में अपनी सेवानिवृत्ति तक ये पदभार संभाला। उन्होंने सैन्य अभियानों के महानिदेशक के प्रभार सहित महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों पर भी कार्य किया है। उन्होंने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन के रूप में भी काम किया था। वह 31 मई, 2021 को भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए।

लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान होंगे देश के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ |  Government appoints Lt General Anil Chauhan-Retired- as the next CDS - News  Nation

इस समिति ने की थी सिफारिश
गौरतलब है कि सीडीएस सैन्य सलाह देने के लिए सरकार के लिए संपर्क का माध्यम भी है और रक्षा मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह है।1999 में कारगिल युद्ध के मद्देनजर देश की सुरक्षा व्यवस्था में कमियों की जांच के लिए गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने सीडीएस को रक्षा मंत्री के एकल-बिंदु सैन्य सलाहकार के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की थी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …