Breaking News

लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने समय से पहले लिया रिटायरमेंट, सेना प्रमुख की रेस में थे शामिल

  • फैज हामिद ने समय से पहले लिया रिटायरमेंट

  • फैज हामिद  सेना प्रमुख की रेस में थे शामिल

  • फैज हामिद ने आलाकमान को भेजाइस्तीफा

  • फैज हामिद नहीं बन पाए सेना प्रमुख

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के एक बड़े अधिकारी ने समय से पहले रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया है। जिसके बाद से कई तरह की बातें शुरु हो गई हैं। सैन्य अधिकारियों में से एक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद (Lt Gen Faiz Hamid) के समय से पहले रिटायरमेंट (Retirement) का फैसला किया है।

सेना प्रमुख की रेस में थे शामिल

फैज हामिद पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के पूर्व प्रमुख भी रहे हैं। हामिद का नाम देश के सेना प्रमुख के संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल  था लेकिन इस पद पर उनकी नियुक्त नहीं हुई। जनरल हेडक्वार्टर (GHQ) ने छह सबसे वरिष्ठ जनरलों में जनरल फैज हमीद को भी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद के लिए शामिल किया था। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को मंजूरी के इस सूची को भेजा गया था।

नहीं बने सेना प्रमुख

जानकारी के अुसार, बहावलपुर कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हामिद ने समय से पहले रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। बताया जा रहा कि उन्हें देश के सेना प्रमुख के रूप में नहीं चुना गया था जिसके बाद से हामिद नाराज चल रहें थे। पिछले हफ्ते जनरल आसिम मुनीर को सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्त किया गया।

आलाकमान को इस्तीफा भेजा

एक पाकिस्तानी अखबाक के मुताबिक, जनरल फैज हामिद ने आलाकमान को अपना इस्तीफा भेजा है। प्राधिकारियों ने सेना प्रमुख जनरल मुनीर के पदभार संभालने के बाद नई नियुक्तियों की संभावनाओं के मद्देनजर उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

About Mansi Sahu

Check Also

आयोध्य़ा में भव्यतम दीपोत्सव समारोह में शामिल होकर पीएम मोदी करेंगे राज्याभिषेक, जाने पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली: अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई धामों के दर्शन के लिए …