वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 17वें दौरे पर थे। इस दौरान एक ऐसा वाकया सामने आया जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। हुआ यह कि बनारस एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पीएम मोदी ने दिव्यांगजनों से मिलने लगे। इस दौरान एक युवक ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनते ही पीएम ने उसे गले से लगा लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में दिव्यांग शख्स पीएम से मुलाक़ात के दौरान कहता है “रखता है जो हौसला आसमान छूने को, उसको नहीं होती है परवाह गिर जाने की, दुनियां में हर चीज ठोकर खाकर गिर जाया करती हैं, बस एक सफलता ऐसी चीज है जिसे ठोकर खाकर प्राप्त किया जा सकता है”। इस युवक की बात सुनते ही पीएम उसे बेहद गर्म जोशी से गले लगा लेते हैं। घटना का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कई योजनाओं को हरी झंडी
वहीं रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। सबका साथ, सबका विकास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2016 में “मैंने इस प्रांगण को विकसित करने और इसके सौन्दर्यीकरण की बात कही थी, जिसकी मांग दशकों से हो रही थी, लेकिन किसी सरकार ने उसे पूरा नहीं किया था. आज इन सभी कार्यों का शुभारंभ हुआ है” उन्होंने कहा, संत रविदास जी की जन्मस्थली करोड़ो लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का स्थल है। पीएम ने कहा कि गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन, मुफ्त में गैस कनेक्शन, 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था और 6,000 रुपये वार्षिक अनुदान के साथ ही अन्य कई ऐसी योजनाएं शुरू की गई हैं, जो वंचित वर्ग को ऊपर उठाने के लिए हैं।