18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र
मानसून सत्र में 24 बिल हो सकते हैं पेश
12 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र
नेशनल डेस्क: संसद का आगामी मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है। जिसमें करीब 24 नए बिलों को पेश करने का प्रस्ताव है। वहीं इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज शनिवार को सभी राजनीतिक दलों की अहम बैठक बुलाई। करीब 4 बजे शाम को संसद में शुरू हुई सभी दलों की इस बैठक में कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, डीएमके सांसद टीआर बालू, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता समेत प्रहलाद जोशी, भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल, वाईएसआरसीपी सांसद पीवी मिथुनरेड्डी, आरएलजपी सांसद पशुपति कुमार पारस और अन्य पार्टियों के सांसद शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सभी राज्यपाल, LG को देंगे फेयरवेल, 24 जुलाई को खत्म हो रहा है कार्यकाल
बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि सत्र के दौरान किन मुद्दों को उठाया जाएगा और विभिन्न विधेयकों पर चर्चा के लिए कितना समय दिया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष हर संसद सत्र की शुरुआत से पहले सर्वदलीय बैठक करते है। सरकार संसद के मानसून सत्र में 24 बिल पेश कर सकती है। इस सत्र में सेंट्रल हॉल में राज्यपाल, मुख्यमंत्रियों, राज्यों के मंत्रियों और पूर्व सांसदों की एंट्री हो सकेगी। गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को आरंभ होकर 12 अगस्त तक चलेगा। इसमें कुल 26 दिनों की अवधि में 18 बैठकें होंगी। उपराष्ट्रपति के रूप में वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
संसद का यह सत्र इसलिए खास रहने वाला है, क्योंकि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है. दूसरी ओर, उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होगा. उपराष्ट्रपति पद के लिए अगर निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ तो उसी दिन मतों की गणना भी होगी। संसद के इस मानसून सत्र में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है। कांग्रेस ने कहा है कि वो संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना, जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और जनहित के कई अन्य मुद्दे दोनों सदनों में उठाकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने यूपी को दी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात, कहा- हमारी सरकार में शिलान्यास और लोकार्पण दोनों होते हैं