Breaking News

Lucknow: लखनऊ में आवारा कुत्ते का आतंक, 12 घंटे में 6 लोगों को काटा

  • लखनऊ में आवारा कुत्ते का आतंक

  • 12 घंटे में 6 लोगों को काटा

  • इलाके के लोगों में दहशत का माहौल

यूपी डेस्क: लखनऊ में आवारा कुत्तों का आतंक का आतंक बढ़ता जा रहा है। आवारा कुत्तों ने लखनऊ के एल्डेको उद्यान इलाके में 12 घंटे के भीतर 6 लोगों को अपना शिकार बनाया है। इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।

Stray dogs became terror including Lucknow 70 areas of city injuring more than 200 people every day - कुत्तों का आतंक: लखनऊ में हर दिन 200 से ज्यादा लोगों पर कर रहे हैं हमला

लोगों ने की सावधानी बरतनी शुरू

लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम से भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। निगम के उदासीन रवैये को देखते हुए लोगों ने खुद ही सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। वे अब बच्चों को खेलने के लिए पार्क में नहीं भेज रहे हैं। बुढ़े लोगों ने भी खुद को घर में सीमित कर लिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अचानक आवारा कुत्तों की जनसंख्या काफी बढ़ गई है। ये कभी भी किसी को काट लेते हैं। सड़क से गुजरने के दौरान ये पीछे दौड़ने लगते हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

Ghaziabad: राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटा - Dog bites a child in lift of Charms Castle Society in Rajnagar Extension of ghaziabad

12 घंटे में 6 लोगों को बनाया शिकार
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुत्ते ने 9 साल के बच्चे हृदयांश को उस समय काटा जब वह मंदिर की तरफ जा रहा था। इसके बाद उसी आवारा कुत्ते ने कॉलोनी से काम कर लौट रही महिला सायरा बानो को अपना शिकार बनाया। फिर उसने पोस्टमैन अनुज अवस्थी को काटा। उसके बाद उसी कुत्ते ने अपने घर के गेट के पास खड़ी एक 8 साल की बच्ची अभिलाषा को काट लिया। इसके बाद वहां से गुजर रहे दो राहगीरों पर भी उसी कुत्ते ने हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं।

कुत्ते के काटने पर तुरंत करें ये आसान घरेलू उपचार - Whatsapp 4G

रविवार को एक ही कुत्ते ने 6 लोगों को काटा: सोसाइटी अध्यक्ष

सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एके सचान ने बताया कि इलाके में आवार कुत्तों का जबरदस्त खौफ है। रविवार को एक ही कुत्ते ने 6 लोगों को काटकर घायल कर दिया। शिकायत के बावजूद नगर निगम ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं, लोग डर से घरों में दुबके हुए हैं।

आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान - people upset from stray dog

आवारा कुत्तों को अन्य जगह पर ले जाया जाएगा: पशु अधिकारी

वहीं, नगर निगम के पशु अधिकारी अभिनव वर्मा ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कहा कि एल्डेको उद्यान में मौजूद आवारा कुत्तों को वहां से उठाकर अन्य जगह पर ले जाया जाएगा।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …